WTC 2021-2023 प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की जीत से भारत को हुआ फायदा, श्रीलंका की टीम तीसरे से छठे स्थान पर खिसकी

दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 अंक तालिका में वर्तमान में 71.43 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है। दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया है, जबकि श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। पहले मैच के शुरू होने से पहले चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान की जीत से भारत को भी फायदा पहुंचा है और टीम अब टेबल में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है। 

श्रीलंका को पहले मैच में 4 विकेट से हराने पर पाकिस्तान को लगभग 6 प्रतिशत अंक का फायदा हुआ है और टीम के अब 58.33 प्रतिशत अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन पाकिस्तान से हारने के बाद टीम सीधे तीन पायदान के नुकसान के साथ अब छठे स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका के अब 48.15 प्रतिशत अंक हैं। 

दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 अंक तालिका में वर्तमान में 71.43 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है। पिछले काफी समय से शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया 70.0 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज 50 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।इंग्लैंड (33.33 प्रतिशत अंक) 7वें, टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (25.93 प्रतिशत अंक) 8वें और बांग्लादेश (13.33 प्रतिशत अंक) 9वें पायदान पर है। वेस्टइंडीज को छोड़कर अन्य तीन टीमों का फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब ना के बराबर है।