2011 वर्ल्ड कप के हीरो, विश्व कप में तीन बार सर्वाधिक विकेट, जहीर खान के रिकॉर्ड उड़ा देंगे होश

नईदिल्ली : क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. हर दौर में कुछ ही गेंदबाज ऐसे होते हैं जो अपनी गेंदबाजी से दुनिया में छाप छोड़ पाते हैं. इन्हीं में से एक हैं भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान. जहीर खान ने सिर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाई. उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. यहां तक ​​कि वर्ल्ड कप 2011 की जीत में भी जहीर खान का अहम योगदान रहा था.

जहीर खान के तीन बड़े रिकॉर्ड
जहीर खान ने एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया है. वहीं जहीर खान ने भारत के लिए दो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि जहीर खान ने भारत के लिए तीन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

  • वर्ल्ड कप 2003
    जहीर खान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उस टूर्नामेंट में जहीर खान ने 11 मैचों में 4.23 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट के एक मैच में चार विकेट लिए थे.
  • वर्ल्ड कप 2007
    जहीर खान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2007 में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए. जहीर खान ने उस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले थे. इन तीन मैचों में उन्होंने 4.20 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे.
  • वर्ल्ड कप 2011
    जहीर खान आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. जहीर खान ने उस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले थे. इन 9 मैचों में उन्होंने 4.83 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए थे. आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी ने भी वर्ल्ड कप 2011 में 21 विकेट लिए थे.

3 ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे जहीर खान
जहीर खान तीन बार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने दो आईसीसी ट्रॉफी और एक एशिया कप जीता है. इसमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 और एशिया कप 2010 शामिल हैं.

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002
    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में जहीर खान ने पांच मैचों में 4.14 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए थे. इस टूर्नामेंट में जहीर ने एक मैच में चार विकेट भी लिए थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान चौथे नंबर पर थे.
  • एशिया कप 2010
    जहीर खान ने एशिया कप 2010 में 4 मैच खेले थे. इन 4 मैचों में उन्होंने 5.01 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए थे. इस टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में जहीर तीसरे नंबर पर थे.

जहीर खान के इंटरनेशनल विकेट
जहीर खान ने 309 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. इन 309 मैचों में उन्होंने 610 विकेट लिए हैं. जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. उन्होंने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट अपने नाम किए हैं. जहीर ने 17 इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 17 विकेट लिए हैं. जहीर खान ने 100 आईपीएल मैचों में 102 विकेट झटके हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]