सुकमा : नक्सलियों ने सड़क काटकर फेंक पर्चे में अग्निपथ भर्ती का किया विरोध

सुकमा, 20 जुलाई। जिले के चिन्तलनार थाना क्षेत्र अंर्तगत जगरगुंडा मार्ग पर ग्राम नरसापुरम के पास नक्सलियों ने मंगलवार देर रात कई जगहों पर सड़क को काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। नक्सलियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी ने पर्चे भी फेंके हैं, इन पर्चों में अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए अग्निपथ भर्ती का विरोध किया गया है। नक्सलियों की कायराना करतूत की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह कोबरा 201 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा काटे गए सडक़ को दुरुस्त कराया गया। जिसके बाद इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर ग्राम नरसापुरम के पास सड़क को जगह-जगह काटकर तथा सड़कों में लकड़ी, पत्थर डालकर मार्ग बाधित कर नक्सलियों ने सड़क को जाम करने के साथ ही पर्चे भी फेंके हैं। इन पर्चों में अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए अग्निपथ भर्ती का विरोध किया गया है। नक्सलियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी द्वारा फेंके गए पर्चे में फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन प्रहार को हराने की बात कही गई है। मंगलवार देर रात कई ग्रामीण गड्ढों के ऊपर से मोटरसाइकिल पार कर अपने गंतव्य की ओर गए। आज सुबह कोबरा 201 बटालियन के जवानों के द्वारा सड़क को दुरुस्त करवाने के बाद इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है।