कोरबा,19 जुलाई (वेदांत समाचार)। यह बड़े गर्व का विषय है कि कोरबा जिले में पहली बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, नई दिल्ली NTA द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेष परीक्षाNEET ;UG 2022द्व का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कोरबा अंचल एवं आसपास के क्षेत्र के 1395 पात्र परीक्षार्थी शहर के तीन प्रतिष्ठित परीक्षा केन्द्रों दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको, न्यू ईरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा एवं सेंट ज़ेवियरस पब्लिक स्कूल, कोरबा में रविवार,को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए। उक्त परीक्षा तीनों परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
देष की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस वर्ष रिकार्ड 19 लाख परीक्षार्थियों पंजीकृत हुए थे। कैलाष पंवार ,सिटी कॉर्डिनेटर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी,कोरबा जिला ने बताया की यह परीक्षा देषभर के 546 शहरों में तथा भारत के बाहर 14 स्थानों पर एक साथ आयोजित की गई। सभी 5000 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा समान मापदंडों के अनुरूप आयोजित की गई। कोरबा जिले में इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए माननीय जिलाधीष महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय तथा संबंधित थाना प्रभारियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
[metaslider id="347522"]