एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे हरभजन सिंह, यहां दिखाएंगे अपनी गेंदबाजी जलवा…..

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे है. इस बात की आधिकारी पुष्टि हो चुकी है.

टर्बोनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह सितंबर में लीजैंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सत्र में खेलेंगे. उनके अलावा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युसूफ पठान, आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और विश्व कप विजेता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी इसमें खेलते नजर आएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीग के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे. हरभजन ने कहा ,‘‘ मैदान पर वापसी करने को लेकर रोमांचित हूं. लीजैंड्स क्रिकेट लीग की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई है.

हरभजन सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 28 टी20 मुकाबले खेले हैं इतने मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं. वहीँ आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 163 मैचों में 150 विकेट अपने नाम किए हैं. एक बार फिर उन्हें क्रिकेट के मैदान देखना फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है.