राष्ट्रपति चुनाव : 4809 विधायक-सांसद ले रहे हिस्सा, 21 को मतगणना, शपथ ग्रहण 25 को…

नई दिल्ली। देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। देश भर के 4809 विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में मतदान किया।

वोटों की गणना में पार्टी और विपक्ष के बीच भारी अंतर को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुनाव होना तय है। वह देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली आदिवासी समुदाय की पहली व्यक्ति होंगी। विपक्ष के आम उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने पूरे जोश के साथ अभियान जारी रखा, लेकिन चुनाव नजदीक आने के साथ ही वे विपक्षी कबीले के वोटों के बंटवारे को नहीं रोक पाए।

21 को मतगणना और 25 को शपथ ग्रहण :
सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद सभी राज्यों से मतपेटियां दिल्ली लाई जाएंगी और 21 जुलाई को मतगणना के बाद देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा की जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा।