संसद का मॉनसून सत्र उपयोगी और सार्थक होगा : नरेन्‍द्र मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि संसद का मॉनसून सत्र उपयोगी और सार्थक होगा। मॉनसून सत्र प्रारंभ होने से पहले एक वक्‍तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद खुले मन से चर्चा का एक मंच है। उन्‍होनें सभी सांसदों से हर विषय पर गंभीरता से चर्चा करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसमे नए राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति का चुनाव कराया जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि नए राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति राष्‍ट्र का मार्गदर्शन करेंगे।