दिल्ली। NEET UG 2022 Exam परीक्षा का आयोजन कल रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच होगा। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड पर होगी। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब एक लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। इन सीटों के लिए करीब 18 लाख विद्यार्थी अपना जोर दिखाएंगे। परीक्षा का आयोजन कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड वाली सूची जारी कर दी है।
Exam इनकी इजाजत नहीं
- नीट यूजी परीक्षा के उम्मीदवारों को जूते पहनने की अनुमति नहीं है।
- एनटीए को यह अधिकार है कि वह ड्रेस कोड के अनुपालन में छात्र को परीक्षा केंद्र के बाहर जूते उतारने के लिए कहे।
- उम्मीदवारों को पूरी बाजू वाले हल्के कपड़ों की अनुमति नहीं है।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य आभूषण के अलावा अन्य की अनुमति नहीं है।
- धूप का चश्मा, डिजिटल वॉच, घड़ियां, एनालॉग घड़ी और कैप यानी टोपी आदि पहनने की अनुमति नहीं है।
Exam में इनकी इजाजत है
- उम्मीदवारों को छोटी एड़ी के साथ सैंडल और खुली चप्पल की अनुमति दी गई है।
- नीट यूजी के उम्मीदवार कैजुअल और मौसम के अनुकूल कपड़े पहन सकते हैं।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य कपड़े पहनने की अनुमति है।
- हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के लिए रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित समय से भी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य वस्तुओं या आस्था की वस्तुओं को धारण करने की भी अनुमति है।
- अगर आप ऐसी कोई वस्तु धारण करते हैं तो रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित समय से भी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर आवश्यक जांच प्रक्रिया के लिए पहुंचना होगा।
NEET UG 2022: परीक्षा के दौरान क्या करना है क्या नहीं?
- ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर तथा व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें।
- ओवल भरते समय पेन की इंक दूसरे ओवल को ओवरलेप न करें और न ही फैला कर ओएमआर को गंदा करे।
- ओवल पर कटिंग व ओवर राइटिंग, इरेजिंग भी नहीं करें।
- किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर एग्जामिनर को तुरंत सूचना दें।
- अपनी तरफ से किसी के अन्य विद्यार्थी के साथ डिस्कशन नहीं करें।
- परीक्षा खत्म होने के बाद भी अलग-अलग बाहर आएं तथा आपस में एकत्रित होकर चर्चा न करें।
- NEET UG 2022: परीक्षा केंद्र पर रखें ये सावधानियां
- कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करते रहें।
- परीक्षा केंद्र में टच फ्री सैनेटाइजर मशीन पर अपने हाथ सैनेटाइज करने होंगे।
- नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षार्थी सेंटर पर स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों।
- इसके अलावा परीक्षार्थी स्वयं के साथ 50 एमएल सैनेटाइजर तथा पीने के पानी की पारदर्शी बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]