जल गुणवत्ता पखवाड़े में नमूने लेकर की पानी की जांच

उत्तर बस्तर कांकेर । चारामा विकासखण्ड के ग्राम कोटेला के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में जल एवं स्वच्छता मिशन कांकेर तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता-पखवाड़ा के तहत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक वर्ग एवं उच्चत्तर माध्यमिक वर्ग दो समूह में रंगोली एवं चित्रकला दो अलग-अलग प्रतियोगिता में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य वर्षा काल के दौरान शुद्ध पेयजल का महत्व, जल संरक्षण, संचयन एवं संवर्धन, जल जनित रोगों से बचाव व उपाय पर था। ग्राम कोटेला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जल गुणवत्ता पखवाड़ा अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य  हेमलता नेताम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक  आर एस मरकाम, उप अभियंता कोयलीबेड़ा कपिल नेताम, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, जिला समन्वयक क्रियान्वयन सहायता संस्था के एजेंसी, जल गुणवत्ता निगरानी, क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण, सूचना शिक्षा संचार, एवं ग्रामीण विकास सहारा संस्था के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समक्ष जल जीवन मिशन के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया गया व फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल नमूना लेकर फ्लोराइड), आयरन एवं अन्य पैरामीटर से जल गुणवत्ता परीक्षण किया गया। जल गुणवत्ता पखवाड़ा अभियान का संदेश देते हुए वर्षाकाल में होने विभिन्न प्रकार की जल जनित बीमारियों से बचने के उपाय क्लोरिनेशन शुद्ध पेयजल के महत्त्व जल संरक्षण संचयन का संदेश दिया गया। तत्पश्चात संबंधित विषय में ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।