दन्तेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि आधार कार्ड,राशन कार्ड हितग्राही पेंशन योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कहा कि आधार शिविर के माध्यम से वंचित लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएं। जिससे उनको राशन, पेंशन एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराए जाने को कहा। श्री नंदनवार ने स्कूल, आश्रम, छात्रावासों, पोटाकेबिन में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने के निर्देश दिए। ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने के प्रयास गंभीरता से करें।
कलेक्टर श्री नंदनवार ने जिले में मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों के वृहत स्तर पर उत्पादन व फसलों के लिए किसानों के चयन से संबंधित आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत वन अधिकार पट्टा धारी, ऋण पुस्तिका वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि जानकारी लेते हुए किसानों को शासन की योजना से लाभान्वित करने को कहा। वनमंडलाधिकारी श्री बलगा को निर्देशित किया कि वे आवर्ती चराई योजना अंतर्गत 80 एकड़ में वृक्षारोपण वह अन्य योजनाओं के संचालन हेतु पुख्ता कार्ययोजना तैयार करें।
[metaslider id="347522"]