संभागआयुक्त कावरे ने प्राथमिक शाला रेंहची का किया निरीक्षण

बालोद। सहायक शिक्षक राजनाथ योगी की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा चौथी व पांचवी के बच्चों को गणित व हिन्दी विषय का अध्यापन भी कराया। कावरे ने बच्चो से गणित विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछा, इसके साथ ही उन्होंने स हिन्दी विषय का अध्यापन कराया। संभागायुक्त ने शिक्षा  गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी शिक्षको को दिए।

ग्राम गौठान कांदुल का किया निरीक्षण : 

इस दौरान संभागायुक्त कावरे ने विकासखंड गुण्डरदेही के ग्राम गौठान कांदुल के गौठान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्थापित गोबर गैस संयंत्र में सुधार करने तथा गौठान में पौधे की देख-रेख व ट्री गार्ड के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए। कावरे ने स्व सहायता समूह की ओर से किए जा रहे अगरबत्ती निर्माण,   पापड़ उत्पादन, केला उत्पादन व मशरूम उत्पादन का भी निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत कांदुल सरपंच प्रतिभा देवदास ने बताया कि गोधन न्याय योजनान्तर्गत हितग्राही तिरथ बाई की ओर से 216ण्21 क्विंटल गोबर विक्रय किया, जिससे उन्हें 43242 रुपए का लाभांश प्राप्त हुआ। संभागायुक्त की ओर से महिला समूहों को अधिक से अधिक गतिविधियों के माध्यम से आजिविका संवर्धन व आर्थिक लाभ के लिए प्रोत्साहित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]