शिविरर में दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाए गए

उत्तर बस्तर कांकेर।दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने और पेंशन निवारण के लिए चारामा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत तारसगांव में आज शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 59 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, इनमें 7 हितग्राही अस्थि बाधित, 3 दृष्टि बाधित एवं 3 मूक बधिर, 01 मानसिक और 43 आवेदन विभिन्न पेंशन एवं नवीनीकरण से संबंधित थे। दिव्यांगजनों का परीक्षण उपरांत सहायक उपकरण एवं पेंशन येजना से लाभान्वित किया जावेगा। शिविर में जिला चिकित्सालय कांकेर के टीम तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।