चारामा : नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाने गये युवक की नदी में डूबकर मौत, लगभग 19 घंटे के बाद झाड़ियों में फंसा मिला शव

चारामा : नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाने गये युवक की नदी में डूबकर मौत, लगभग 19 घंटे के बाद झाड़ियों में फंसा मिला शव

कांकेर : चारामा और ग्राम गिरहोला के बीच बहती नैनी नदी में मछली पकड़ने गए दो बच्चे की नदी के पानी के धार बहता देख बचाने के लिए नदी में उत्तरा और नदी की तेज धार में लपता लापता हो गया लापता हुए युवक को नगर सेना ने 19 घंटे रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला है

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शनिवार को दोपहर दो बच्चे नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे और पानी के तेज बाहों में फंस गए थे जिसे बचाने के लिए युवक राजू सोनकर पिता शेखर सोनकर उम्र 30 वर्ष चारामा निवासी नदी में डूब गया था जो लापता हो गया था जबकि नदी में बह रहे दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था शाम तक रेस्क्यू टीम युवक का पता करती रही लेकिन कहीं पता नहीं चला एक बार फिर रेस्क्यू टीम रविवार को युवक की तलाश कर रही थी जहां नगर सेना रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है युवक का शव पुल से लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला जिसे बाहर निकाला गया है पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया