– गुलमोहर जी-वन भगिनी मंडल संस्था के सदस्यों ने भी किया पौधारोपण
भोपाल, 10 जुलाई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में गुलमोहर जी-वन भगिनी मंडल संस्था के सदस्य इंद्राक्षी अमर, सीमा सिंह, नीता ठाकुर, स्मिता नंदी और गीता रावत के साथ केसिया, बरगद और नीम के पौधे लगाए। साथ ही सभी ने श्रमदान भी किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र जैन, ममता जैन, अविचल जैन, हिमानी जैन, दिनेश जैन, अमित जैन के साथ भी पौधे लगाए। पौधरोपण में नन्हे शिशु विभान ने भी परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित रहकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने विभान को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आपके प्रयास प्रशंसनीय हैं।
गौरतलब है कि नीम को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। नीम में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। जबकि बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। वहीं, केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने में किया जाता है।
[metaslider id="347522"]