Bilaspur Breaking : ZOO का पिंजरा तोड़कर फरार हुआ खूंखार भालू, पर्यटकों में मची भगदड़, खोजबीन में जुटी टीम…

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शहर के एक जू से एक खूंखार भालू पिंजरा तोड़ कर भाग निकला। इस घटना के बाद वन विभाग के महकमे में हड़कंप मचा है साथ ही उसे ढूंढने के लिए टीम जुट गई है। पूरी घटना बिलासपुर के कानन पेंडारी जू की बताई जा रही है। घटना के बाद पर्यटकों ज़ू के बाहर ही रोक दिया गया।

ज़ू के भीतर भी जितने पर्यटक थे उन सभी को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन सभी में हड़कंप मच गया और बाहर भागने के लिए उनमे भगदड़ मच गई।

ख़बरों के मुताबिक, यहां के एक केज में भालू को रखा गया था। सुबह 8:30 बजे के आसपास जब जू कीपर ड्यूटी पर पहुंचे तो कार्यालय के पास भालू को देखकर होश उड़ गए। भालू को देखकर कर्मचारियों की हालत खराब हो गई और वे आनन-फानन में उस जगह से रफू चक्कर हो गए।

फिलहाल भालू को ढूंढने की तलाश जारी है। फिलहाल ये चिंता का विषय है कि इतने बड़े ज़ू से अगर कोई जानवर इस तरह पिंजरा तोड़कर फरार हो जाता है तो इस लापरवाही की जांच होनी चाहिए।