Adani Group का यह शेयर 900 से ₹2485 पर पहुंचा, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन ने भी किया मालामाल

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले एक साल में अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस अवधि में अडानी टोटल गैस (ATGL) 900.80 रुपये से 2485.75 रुपये पर पहुंच गया है तो अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 939.70 रुपये से 2466.10 रुपये पर। जबकि, अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 109.80 रुपये से 275.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

अडानी गैस शेयर का प्रदर्शन

07 जुलाई, 2022 को अडानी गैस के शेयर की कीमत पिछले बंद भाव 2,410.45 के आधार पर 0.42% ऊपर 2,485.75  रुपये पर बंद हुए। पिछले एक सप्ताह में अडानी गैस के शेयर की कीमत 3.88% बढ़ी और पिछले एक महीने की बात करें तो इसने 0.53% का नुकसान कराया। वही, पिछले 3 महीने में अदानी गैस के शेयर की कीमत 5.21% बढ़ी और 6 महीने की अवधि में इसने 39.04% का रिटर्न दिया। एक साल के रिटर्न की बात करें तो अडानी गैस के शेयर 175.95% और 3 साल में 1385.36 फीसद चढ़े। 

अडानी ट्रांसमिशन शेयर की प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल में अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने 162.43 फीसद की छलांग लगाई। जबकि, 3 साल में इस स्टॉक ने 994.83 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, पांच साल में इसने 1817.65 फीसद की उड़ान भरी है। 07 जुलाई, 2022 को अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 2,476.3 रुपये के पिछले बंद भाव के आधार पर 1.81% कम थी। अदानी ट्रांसमिशन के शेयर की कीमत 2,466.10 रुपये थी।  एक हफ्ते में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 0.31% नीचे आई और 1 महीने की अवधि के दौरान 20.53% बढ़ी। जबकि, पिछले 3 महीने में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत केवल  0.67% बढ़ी, वहीं, 6 महीने में 38.86 फीसदी चढ़ी।

अडानी पावर शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को अडानी पावर 4.91 फीसद चढ़कर 275.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यह 151 फीसद चढ़ा है। अगर इसके 3 साल और 5 साल के प्रदर्शन को देखें तो इस स्टॉक ने क्रमश: 332.99% व 870.42%की छलांग लगाई है।