जांजगीर : बोर में पानी निकलना सामान्य घटना, गैस का रिसाव नहीं…पिहरीद की इस घटना पर प्रशासन की है नज़र

जांजगीर-चाम्पा 5 जुलाई । जांजगीर-चांपा जिले का पिहरीद गांव में एक खेत में बोर से निकल रहे पानी व हवा के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा घटना पर नज़र रखी जा रही है। प्रारम्भिक स्तर पर की गई जांच से स्पष्ट हुआ है कि गाँव के एक कृषक द्वारा कुछ माह पूर्व बोर कराया गया था। पानी नहीं निकलने की वजह से उन्होंने बोर को मिट्टी से पाट दिया था। बारिश का समय होने से और मिट्टी धसने से बारिश का पानी पहले ऊपर की ओर बाहर निकल रहा था और हवा भी बाहर आ रही थी। यहाँ किसी प्रकार के गैस का रिसाव नहीं हो रहा है।

पीएचई के अधिकारियों द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने घटना को सामान्य बताया है। फिलहाल कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर वहाँ आसपास बेरिकेडिंग कर दी गई है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]