मेडिकल कॉलेज की चिन्हित भूमि व भवन में पहुंचीं सांसद, डीन डॉ. मेश्राम ने तैयारियों की दी जानकारी

कोरबा, 5 जुलाई। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने का अपना प्रयास जारी रखा है। इस कड़ी में वे मेडिकल कॉलेज भवन के लिए चिन्हित 100 एकड़ भूमि का अवलोकन करने पहुंचीं। सांसद को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने आवश्यक प्रक्रियाओं और तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही कॉलेज प्रारंभ करा लिया जाएगा।


भूमि का निरीक्षण करने उपरांत सांसद ने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण कर यहां लैब, लाइब्रेरी सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को विकसित करने कहा। मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला चिकित्सालय पहुंचकर यहां ओपीडी, ओटी, आईसीयू वार्ड का अवलोकन किया। इस दौरान आईसीयू में उपचाररत कटघोरा के कांग्रेस नेता अमन हसन की माता जिलानी बेगम सहित वार्डों में भर्ती अन्य मरीजों का कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले उपचार आदि की जानकारी भी ली। सांसद ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही आने वाले मरीजों को त्वरित उपचार लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अजीत दास महंत, किरण चौरसिया, अभिषेक बाजपेयी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर, उप अधीक्षक डॉ. रवि जाटवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोर्डे, सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती स्वाति सिसोदिया, सीपीएम अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।


ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही कोरबा प्रवास के दौरान सांसद ने कोरबा मेडिकल कॉलेज के उप अधीक्षक डॉ. रवि जाटवर को तलब कर उनसे तैयारियों के संबंध में जानकारी ली थी। सांसद को यह भी बताया गया था कि 100 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए अग्रिम आधिपत्य देते हुए एसडीएम के द्वारा सौंप दिया गया है। टीम के द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज का अंतिम सत्यापन के दौरान मिली कमियों को दूर कर लिया गया है। सीटी स्केन मशीन की जरूरत थी जिसकी खरीदी के लिए स्वीकृति दे दी गई है और खरीदी की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कर ली जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]