इस्पात नगरी में आईकाॅनिक वीक का उद्घाटन

भिलाई । इस्पात नगरी भिलाई में 4 से 10 जुलाई तक आईकाॅनिक वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत 4 जुलाई को इस्पात नगरी में आईकाॅनिक वीक का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। प्रातः 9.30 बजे संयंत्र के सीएसआर विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी एक चलित प्रदर्शनी को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), के के सिंह ने झंडा दिखाकर रवाना किया। भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने भी इस चलित प्रदर्शनी को टाउनशिप में झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया। इसके साथ ही संयंत्र की खनि नगरियों में आज प्रतीक स्वरूप 75 पौधे रोपे गए।

यह प्रदर्शनी इस्पात नगरी, टाउनशिप के विभिन्न बाजारों, सेक्टरों के साथ खनि नगरी, राजहरा माइंस, नंदिनी माइंस और आस-पास के गांवों में भ्रमण करेगी। इसके साथ ही यह प्रदर्शनी स्वच्छता के प्रति सजगता, पाॅलीथिन का उपयोग बंद किये जाने और पर्यावरण की सुरक्षा को बता रही है।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), के के सिंह कार्यपालक निदेशक (वित्त), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), एस मुखोपाध्याय सहित मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) डी एन करन व मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तपन कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कार्मिकगण उपस्थित रहे।

आज 04 जुलाई, 2022 को भिलाई इस्पात संयंत्र की खदानों, राजहरा, कुटेश्वर, डुल्की और हिर्री खदान में वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण आजादी की अमृत महोत्सव के 75 वर्ष को ध्यान में रखते हुए किया गया। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय द्वारा 04 से 10 जुलाई, 2022 तक स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड के सभी इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में आईकाॅनिक वीक के आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत 05 जुलाई, 2022 को इस्पात नगरी भिलाई में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]