अज्ञात वाहन के ठोकर से गाय-बैल की मौत, नगर पंचायत के कर्मचारियों ने किया कफन-दफन

अंबिकापुर । अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित लखनपुर मुख्य मार्ग विनायक ज्वेलर्स के सामने 3 जुलाई दिन रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से गाय बैल की मौत हो गई। नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा गाय बैल के शव को ले जाकर कफन दफन किया गया है। ये मौत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर हुई हैं, मगर इसके लिए पशु मालिक भी कम जिम्मेदार नहीं है जो गायों को खुले में छोड़ देते हैं।

गौरतलब है कि लखनपुर नगर की प्रतीक्षा बस स्टैंड गुजरी चौक मुख्य मार्ग के सड़कों पर दर्जनों की संख्या में मवेशी विचरण करते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं की संभावना बनी रहती हैं नगर वासियों के द्वारा इसे लेकर नगर पंचायत में शिकायत की जाती है। नगर पंचायत कार्यालय की ओर नगर में खुले घूम रहे मवेशियों को लेकर नगर में वाहन के माध्यम से सूचना देते हुए खुले में घूम रहे हैं पशुओं को ले जाने की अपील भी की जाती है परंतु पशु मालिक इस ओर ध्यान नहीं देते। नगर में खुले घूम रहे मवेशीयो को कांजी हाउस घर में बंद कर दिया जाता।

कांजी हाउस में बंद पशुओं को महीनों तक चारा पानी दिया जाता है परंतु पशुओं को छुड़ाने कोई पशु मालिक नहीं पहुंचते। जिस कारण नगर पंचायत की ओर से पशुओं की नीलामी कर दी जाती है। पशुओं की नीलामी उपरांत पशुपालक नगर पंचायत के कर्मचारियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज करा देते हैं। जबकि सही मायनों में खुले घूम रहे पशुओं के मालिकों पर कार्रवाई करानी चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]