जशपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल तो खुल चुके है लेकिन वहां काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारी रायपुर में हड़ताल पर बैठे हुए है। ऐसे में अब स्कूलों में सफाई को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। वहां के शिक्षक छोटे बच्चों से स्कूल समेत टॉयलेट की सफाई करा रहे है। ऐसा ही एक मामला जशपुर के कुनकुरी विकासखंड के प्राथमिक शाला कुंजारा से भी आया है।
दरअसल, शासकिय प्राथमिक शाला कुंजारा में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पूर्व जनपद सदस्य ने छात्रों को टॉयलेट साफ करते देखा तो उन्होंने छात्रों की फोटो खिंच ली और इसके विरोध में स्कूल में जमकर हंगामा किया। साथ ही एसडीएम को भी फोटो सेंड किया गया।
स्कूल सफाईकर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रतिनिधि विजय कुमार चौहान ने बताया कि, प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है। ऐसे में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों से काम कराना वो भी टॉयलेट की सफाई और स्कूल की सफाई यह बहुत ही शर्मनाक है। कुंजारा से भी फोटोज वायरल हो रहा है। यहां पूर्व जनपद सदस्य ने इसके विरोध मंे हंगामा भी किया। सरकार हमारी मांग जल्द पूरी करें ताकी हम अपने कामों में वापस जा सकें और बच्चों का नियमित शिक्षा मिले।
आपको बता दें कि बेमेतरा जिले से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। लेकिन विभाग इस पर कड़ाई नहीं कर रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करती है।