ख़राब मौसम के चलते 2 घंटे देर से उड़ा विमान, यात्री रहे परेशान…

जगदलपुर। ख़राब मौसम के चलते जगदलपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान रहे। रायपुर से जगदलपुर और फिर जगदलपुर से हैदराबाद तक चलने वाली एलाइंस एयर की कनेक्टिंग फ्लाइट अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे लेट उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से विमान को टेकऑफ करने में परेशानी हो रही थी। शनिवार की शाम करीब 6:38 बजे एलाइंस एयर की फ्लाइट जगदलपुर से हैदराबाद के लिए टेकऑफ हुई। जबकि, इस विमान का निर्धारित समय शाम 4 बजे है।

जगदलपुर एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर पवन शर्मा ने बताया कि, मौसम की खराबी की वजह से विमान के टेकऑफ होने में देरी हुई। लेकिन, जब मौसम खुला तो उसके तुरंत बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि, पिछले 2 दिनों से मौसम खराब है। इसलिए फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए परेशानी हो रही ही। शनिवार को जगदलपुर से हैदराबाद की एलाइंस एयर की फ्लाइट में करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।