माशिमं ने बोर्ड पूरक परीक्षा का प्रवेश पत्र किया जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड पूरक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। विभाग ने बीते शनिवार को वेबसाइट पर ही प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है। वहीं परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड


परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर अथवा नाम और पिता का नाम डालना होगा। बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 4 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगी। वहीं 12वीं की पूरक परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होंगी।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित होंगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय तय किया गया है। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एक विषय के लिए 200 और दो विषयों के लिए 240 रुपए का शुल्क लिया है। वहीं दो से अधिक विषयों की पूरक परीक्षा के लिए 460 रुपए का शुल्क तय किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]