CG NEWS : 8 साल से फर्जी दस्तावेजों के जरिए कर रहा था नौकरी, DFO ने किया बर्खास्त

8 साल से फर्जी दस्तावेजों के जरिए कर रहा था नौकरी, DFO ने किया बर्खास्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के मरवाही वनमंडल में 8 वर्षो से फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले एक वन विभाग के कर्मचारी को डीएफओ दिनेश पटेल ने बर्खास्त कर दिया गया है।

पूरा मामला मरवाही वन मंडल का है जहां परमेश्वर गुर्जर विगत आठ वर्षो से सहायक ग्रेड तीन के पद पर नियुक्त था। परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास व बिलासपुर के पत्रकार एमएस बेग ने इस संबंध में शिकायत की थी। कि परमेश्वर गुर्जर ने वरिष्ठता का लाभ लेने आठ वर्षो से दैनिक वेतनभोगी कार्यरत कर्मी परमेश्वर गोंड के हाजिरी रजिस्टर में कूटरचना कर अपना नाम दिखाया है ।

उक्त शिकायत पर उप वनमण्डलाधिकारी पेन्ड्रा की अध्यक्षता में गठित जांच समिति के द्वारा विवेचना किया गया। तथ्यों की पुष्टि के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के नियम 10 (8) के तहत परमेश्वर गुर्जर पर लगे आरोपों को सही पाते हुए डीएफओ दिनेश पटेल ने उसे सहायक ग्रेड 3 के पद से बर्खास्त कर दिया है।