महासमुंद। महासमुंद में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. खूंखार तेंदुए ने बकरियों पर हमला किया है. खलिहान में बंधे 5 बकरियों को तेंदुए ने मार डाला. मिली जानकारी के मुताबिक बकमा निवासी वसीम रजा के घर के पास बने खलिहान में तेंदुआ पहुंचा था. देर रात करीब 2 बजे के आसपास की घटना है. गांव से लगे जंगल से तेंदुए की आने की संभावना जताई जा रही है.
बागबाहरा वन परिक्षेत्र के बकमा गांव की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची थी. पंचनामा कर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग ने आसपास के गांव कोटरीपानी, मनबाय, टोंगोपानी सहित अन्य गांवों में मुनादी कराई है. तेंदुए को देखते हुए अलर्ट रहने और वन विभाग को सूचित करने की अपील की है. बागबाहरा रेंजर विकास चंद्राकर ने पुष्टि की है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]