मांगे पूरी नहीं करेगी सरकार तो, 6 को होगा बड़ा प्रदर्शन

यगढ़ । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आज महिला बाल विकास विभाग के सामने से रैली निकालकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन शासन को सौंपा गया। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तहसील संयोजक संतोष पांडेय ने अपने उद्बोधन में बोला कि जो वादा सरकार ने किया है हम सिर्फ उसी को पूरा करने की मांग करते हैं। फेडरेशन के महामंत्री कुबेर देवांगन और इस कर्मचारी नेता मनबोध बेहरा एवं अश्वनी दर्शन उपस्थित थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष ममता पुरसेठ रैली का नेतृत्व कर रही थी। पदाधिकारियों में अलका, बसंती, कुंती गुप्ता, मीरा राठिया, प्रभा ठाकुर, हेम कुमार, प्रतिमा आदि उपस्थित रहे।

ये हैं इनकी मांग :
सामाजिक सुरक्षा के रूप में मानसिक पेंशन, समूह बीमा योजना हेतु नीति निर्धारित कर तत्काल लागू करना, सेवानिवृत्ति मृत्यु होने पर कार्यकर्ताओं को 5लाख एवं सहायिकाओं को 3लाख एकमुश्त भुगतान करना, सुपरवाइजर के रिक्त पद पर सत प्रतिशत बिना उम्र बंधन के एवं बिना परीक्षा की भर्ती करना, मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र बनाने एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दर्ज संख्या कम होने के कारण उन्हें निष्कासित किया गया है उन्हें पुनः समाहित किया जाए, प्रदेश स्तर में रिक्त् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, पोषण और कोई भी कार्य जब तक नेट चार्ज नहीं दिया जाएगा तब तक मोबाइल से कार्य नहीं लिया जावे।

उपरोक्त मांगो को पूर्ण करने के लिए आज लगभग 400 कार्यकर्ता सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। अगर उनकी मांग 5 जुलाई 22:00 तक पूर्ण नहीं होती है तो 6 जुलाई को जिला स्तर पर रैली एवं प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके पश्चात भी शासन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]