झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने आज 28 नवंबर को रांची मोरहाबादी मैदान में चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के पिता और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन भी मौजूद दिखे।
उनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंच पर मौजूद दिखीं।
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। इंडिया गठबंधन ने आज विपक्षी एकता का परिचय दिया है।
शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन बोले- झारखंडी कभी नहीं झुकता है
शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा था, ”जोहार साथियों ,आज का दिन ऐतिहासिक होगा-एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो – भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो- झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है।”
[metaslider id="347522"]