महासमुंद. तालाब, गाँव की पहचान है, जिसे बनाए रखने इनकी साफ-सफाई के साथ संरक्षण की महती आवश्यकता है। इसी जल संरक्षण/ स्वच्छता के उद्देश्य को लेकर ग्राम विकास समिति रामसागर के तत्वावधान में 6 जून 2022को प्रातः ग्राम रामसागर (पटेवा) के मंदिर तालाब में ग्रामवासियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे तालाबों की सफाई में आम लोगों ने बराबर साथ दिया. श्रमदान से साफ-सफाई कर तालाबों को संरक्षित करने का कार्य किया गया एवं साफ-सफाई कर नया स्वरूप देने का प्रयास किया गया। तालाब के किनारे की झाडियां काटी गई और तालाब से कचरा व पालीथिन, अन्य सामग्रियों को भी निकालकर बाहर किया गया। अब तालाब का एक बड़ा क्षेत्र साफ दिखाई देने लगा है। तालाब के किनारे उग आए अनावश्यक खरपतवार को कुल्हाड़ी से काटकर हटाया। तालाब सफाई के दौरान ग्राम विकास समिति के प्रमुख एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.
[metaslider id="347522"]