संतोष गुप्ता/ कोरबा 6 जून (वेदांत समाचार)। भीषण गर्मी में भी कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा और बीईओ के निर्देश पर संकुल स्तरीय तीन दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जून से आयोजित किया जा रहा है। संघ एवं शिक्षकों ने इस तिथि को प्रशिक्षण न लेकर इसी माह के माह के अंतिम में प्रशिक्षण आयोजित करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष चंद्रलाल सांडिल सीएसी संग पोडी उपरोडा ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान कोरबा एवं बीईओ के आदेश पर संकुलों में 7 से 9 जून तक सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक 6.30 घंटा तीन दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जबकि अधिकांश संकुलों में कूलर-पंखा की समस्या बनी हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या कटौती एवं बढ़ी हुई भीषण गर्मी में साढ़े छह घंटे के प्रशिक्षण से काफी कठिनाई होगी। चंद्रलाल ने कहा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे का धन्यवाद करते हैं जो शिक्षकों का ध्यान रखते हुए अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज को ज्ञापन देकर मांग की है कि भीषण गर्मी व संकुलों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर इसी माह जून के अंतिम सप्ताह में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिससे हम सभी शिक्षक सीएसी संघ का समर्थन है।
[metaslider id="347522"]