रायपुर । राजधानीवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम फिर से सिटी बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया है। निविदा शर्तों के मुताबिक आपरेटर को टेंडर मिलने के 45 दिन के भीतर सिटी बसों को संचालन शुरू करने की शर्त रखी गई है।
इसके बाद यह कहा जा रहा है कि अलगे महीने ही रायपुर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो सकता है। बता दें कि करीब दो करोड़ रुपए निविदा में पानो वाले ठेकेदार को शासन की ओर से बंद बसों को शुरू करने के लिए दिया जाएगा। बता दें कि 31 माह बाद सिटी बसों के संचालन की कवायद शुरू हुई है। वहीं निविदा भरने की अंतिम तारीख 23 जून तय की गई है। 67 सिटी बसों का संचालन किया जाना है। इसके लिए ऑपरेटर को 50 लाख का डिपाजिट भी जमा करना होगा। संचालन की निविदा 5 साल के लिए दी जाएगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]