मुख्यमंत्री बघेल ने विभिन्न समाज-संगठनों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल ने 5 जून को जिला मुख्यालय कांकेर में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और प्रमुखों से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा करने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रतिनिधि मंडलों की मांग पर सामाजिक भवनों के निर्माण सहित कई अन्य कार्यों की स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान राजस्थानी समाज को सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने हल्बा समाज को मंदिर में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, बौद्ध समाज को सामाजिक भवन के लिए भूमि की व्यवस्था के पश्चात राशि उपलब्ध कराए जाने की बात कही। इसी तरह मुख्यमंत्री बघेल ने गड़रिया समाज, मुस्लिम समाज, देवांगन समाज, बंजारा समाज, गोस्वामी समाज, सर्व गांड़ा समाज, डड़सेना समाज को समाजिक भवनों के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए, सुरोहित कलार समाज को 20 लाख रुपए, कुर्मी समाज के भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने तथा मसीह समाज को कब्रस्तान के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने सिंध समाज धर्मशाला के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति दी। भेंट-मुलाकात के दौरान कायस्थ समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सामाजिक भूमि हेतु राशि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]