रायपुर । जिन्हें समाज ने उपेक्षित कर दिया हो, वही समाज को प्रेरणा दे रहे हैं कि किस तरह पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। संवेदना मानसिक विकलांग सेवा संस्था द्वारा संचालित घरौंदा के मानसिक विकलांग युवक एवं युवतियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाकर उन्हें बढ़ाने तथा पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर संवेदना की डायरेक्टर मीना मुकेश शर्मा ने कहा कि दिन-प्रतिदिन जो गर्मी बढ़ती चली जा रही है, इसका प्रमुख कारण पर्यावरण का नाश है। उद्योगों द्वारा बेतहाशा प्रदूषण फैलाया जाता है, परंतु इन पर तो अंकुश नहीं लगाया जा सकता वरन् पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। ऐसे में हर किसी को 2-2 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित जरूर करना चाहिए, ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। इन दिनों में पारा 45 के ऊपर चल रहा है और यदि हम पर्यावरण को व्यवस्थित नहीं कर पाए तो आने वाले दिनों में यह पारा 50 से ऊपर होगा जो जनजीवन अस्त-व्यस्त कर देगा।
[metaslider id="347522"]