BREAKING NEWS : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पार्टी से निलंबित

नई दिल्ली। इस्लाम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता नूपुर शर्मा (BJP leader Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) पर  पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।  नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है।

इससे पहले पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है जो किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। पार्टी ने अपने बयान में सीधे तौर पर नूपुर शर्मा का जिक्र नहीं किया था। थोड़ी देर बाद पार्टी ने नूपुर को निलंबित करने का भी प्रपत्र जारी कर दिया। वहीं नवीन जिंदल के बारे में कहा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली बातें की हैं। इसलिए उनको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।

बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बोल रही थीं। इसी दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ। वहीं कानपुर में हिंसा भी होने लगी। उनके खिलाफ द्वेषभाव फैलाना और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई।

शुक्रवार को यूपी के कानपुर में एक इस्लामिक संगठन ने बंदी की घोषणा की थी। इसके बाद हिंसा हो गई और कई लोग घायल हो गए। कम से कम 40 लोग घायल हो गए और 20 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]