रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा 3 से 9 जून तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज, 3 जून को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वॉलिंटियरों ने रायपुर स्टेशन, उरकुरा , भिलाई हाउस , सरोना , सरस्वती नगर स्टेशन एवं विभिन्न समपार फाटकों जैसे खमतराई गेट, वॉल्टेयर गेट , गोगांव गेट, सरस्वती नगर , संन्यासी पारा, सुपेला, खुर्सीपार गेट सहित 11 समपार फाटकों में तथा इसके अलावे भनपुरी पेट्रोल पंप, सुपेला , गुढ़ियारी पेट्रोल पंप सहित 6 पेट्रोल पंप एवं मार्केट में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर व बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से पार करने और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके अलावा लोगों की काउंसिलिंग भी की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]