जिले की 3 तहसीलों में 4 जून को लगाए जाएंगे 5 राजस्व शिविर

धमतरी । कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देश पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले में 30 मई से राजस्व शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 4 जून को जिले के तीन तहसीलों में कुल 5 राजस्व शिविर लगाए जाएंगे।
इनमें धमतरी तहसील के सिवनीखुर्द में राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं कुरूद तहसील के उमरदा, गुदगुदा तथा नगरी तहसील के गेदरा और गोरेगांव में राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। धमतरी तहसील के सिवनीखुर्द में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम सिवनीखुर्द, बारना, झुरानवागांव, देवरी और बोदाछापर के ग्रामीण शामिल होंगे। कुरूद तहसील के उमरदा में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम उमरदा एवं नवागांव तथा गुदगुदा में आयोजित शिविर में ग्राम सिरसिदा और गुदगुदा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। इसी तरह नगरी तहसील के गेदरा में आयोजित शिविर में ग्राम गेदरा, गोंदलानाला, सेजबाहरा, कोहिनपारा, कौहाबाहरा, पालगांव और केरेमुड़ा के ग्रामीण शामिल होंगे। गोरेगांव में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम गोरेगांव, सामतरा, टेंगना, भैसामुड़ा, खुदुरपानी (रै.) और मटियाबाहरा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।