नई दिल्ली : डिजिटल के दौर में ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud)के मामले काफी वृद्धि हुई हैं. ठगी करने वाले अपराधी लुभावने ऑफर देकर लोगों को अपने मकड़ जाल में फंसा लेते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Bank State Bank Of India)ने बड़ी चेतावनी देते हुए सतर्क रहने को कहा हैं.45 करोड़ लोगों को बड़ी चेतावनी दी है. इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Bank State Bank Of India) ने एक ट्वीट किया है.
SBI ने अपने ग्राहकों से कहा कि वो किसी भी हाल में अपना ओटीपी नंबर (OTP) किसी के साथ भी शेयर न करें. एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ‘किसी भी चीज को शेयर करना ही देखभाल है. मगर जब बात ओटीपी की आती है, तो इसे कभी भी और किसी के साथ भी शेयर न करें’. देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 45 करोड़ से अधिक ग्राहक मौजूद हैं.
साइबर फ्रॉड के ज्यादा मामले
डिजिटल के दौर में ऑनलाइन फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले दर्ज है. ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने के बाद बहुत ही कम लोगों के पैसे वापस मिलता हैं.
वहीं रिपोर्ट की मानें तो 2018 के बाद से देश में तेजी से साइबर अपराध के मामले बढ़ोत्तरी हुई हैं. 2022 के पहले दो महीनों में ही 2,12,285 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं, साल 2018 में 2,08,456 मामले, 2019 में 3,94,499 मामले,2020 में 11,58,208 मामले और 2021 में 14,02,809 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए थे. बढ़ते अपराध को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्रहकों को अलर्ट रहने का आग्रह किया है. अगर ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो किसी को ओटीपी नहीं बताए न ही बिना डिटेल जाने ऑनलाइन लिंक को क्लिक करे.
READ MORE: SBI अपने ग्राहकों को दे रहा है इतने लाख का लोन, बस करना होगा ये आसान काम
[metaslider id="347522"]