डेस्क । कर्नाटक के कद्दावर कांग्रेसी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा (Brijesh Kalappa) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस (congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। वह 25 साल से कांग्रेस में थे। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि वह खुद में उत्साह की कमी पा रहे हैं। उनका खुद का प्रदर्शन भी सही नहीं रहा है। इसी के चलते वह पार्टी की प्राथिमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने पत्र में कहा- पार्टी ने उन्हें कई नए अवसर दिए। इसमें मंत्री पद के साथ कर्नाटक सरकार के कानूनी सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति शामिल है। उन्होंने कहा, 2014 और 2019 की हार के बाद पार्टी के लिए सबसे बुरे समय में भी, मैंने कभी भी ऊर्जा और उत्साह में कमी महसूस नहीं की है। लेकिन, हाल के दिनों में मेरा अपना प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है।
वहीं पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, कलप्पा हालिया एमएलसी चुनाव और आगामी राज्यसभा चुनावों में उन्हें उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज थे। इसी के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा है। कलप्पा 1997 में कांग्रेस से जुड़े थे।
[metaslider id="347522"]