बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। बाबू राव का रोल हो या फिर तेजा का…परेश हर किरदार में हमेशा हिट हुए हैं। आखिरी बार शर्माजी नमकीन में एक्टर ने लोगों को हंसाया था और अब अगली फिल्म हेरा-फेरी 3 से दर्शकों के बीच लौटेंगे। परेश रावल हर फिल्म की जान बन जाते हैं तो कभी आपने सोचा है कि वह एक रोल के लिए कितनी फीस लेते हैं। तो चलिए आज हम परेश रावल की फिल्मों या उनके खास रोल के बारे में नहीं बल्कि उनकी नेट वर्थ और एक फिल्म की फीस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
कई हिट फिल्मों में किया काम
परेश रावल सिर्फ फिल्मों में ही अपने किरदारों को नहीं बदलते बल्कि वह असल जिंदगी में कई रोल प्ले करते हैं। परेश मॉडल, अभिनेता, कॉमेडियन होने के साथ ही अच्छे राजनेता भी हैं। परेश रावल ने फिल्म होली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान मिली फिल्म नाम से, इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों की लिस्ट में हेरा-फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया, वेलकम, टेबल नं. 21, गोलमाल, भागम भाग जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। परेश रावल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं।
सलाना कमाते हैं 12 करोड़
परेश रावल फिल्मों से करोड़ों की कमाई करते हैं। एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल की सालाना कमाई 12 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी लगभग फिल्में हिट होती हैं और उन्हें बेस्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।
करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
परेश रावल मुंबई में रहते हैं और उनके जूहू में रहते हैं। उनके घर किसी आलाशीन बंगले से कम नहीं है, जिसमें सीधी सी-फेसिंग है और इसकी करोड़ों में कीमत है। परेश रावल कुल 93 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कुछ प्रॉपर्टी उनके बेटों के नाम पर भी है। साल 2014 में परेश रावल ने बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा था, इसी दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में बताया था। तो वहीं उनकी पत्नी स्वरुप संपत 80 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।
[metaslider id="347522"]