वृहद समाधान शिविर का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने, पार्षदबंधु सहयोग दें – महापौर


0 महापौर राजकिशोर प्रसाद ने दर्री जोन कार्यालय में ली पार्षदों की बैठक, शिविर की तैयारियों अब तक प्राप्त आवेदनों, निराकरण की प्रगति आदि की समीक्षा की
कोरबा 28 मई 2022 – महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड पार्षदों से अनुरोध करते हुए कहा है कि आगामी 08 जून को दर्री क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे वृहद समाधान शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं, उनकी समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निदान कर उन्हें लाभान्वित किया जाए, इस हेतु वे अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज दर्री जोन कार्यालय में दर्री जोन के वार्ड पार्षदों व एल्डरमेनबंधुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना सरकार तुहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वृहद समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, केारबा, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, पं.रविशंकर शुक्ल व बालको जोन के वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 42 तक के लिए विगत दिनों दो शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में आगामी 08 जून को दर्री जोन के सभी वार्डो के लिए दर्री स्कूल परिसर में वृहद समाधान शिविर आयोजित किया जाना हैं।

महापौर श्री प्रसाद ने पार्षदों व एल्डरमेनबंधुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे इसमें अपना सहयोग दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वृहद समाधान शिविर का लाभ मिल सके, उनकी समस्याएं व शिकायतें दूर हो सके। उन्होने कहा कि नगर निगम केारबा व जिले के अन्य विभागों के अधिकारी डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों से संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं व शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर रहे हैं, जिनका शिविर दिनांक से पूर्व यथासंभव निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने डोर-टू-डोर भ्रमण के दौरान प्राप्त हुए आवेदनों तथा उनके निराकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों व समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किए जाने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। महापौर श्री प्रसाद ने निगम के अधिकारियों से कहा कि 08 जून को दर्री में आयोजित होने जा रहे शिविर में एन.टी.पी.सी.प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ताकि उनसे संबंधित जनसमस्याओं का निराकरण भी त्वरित रूप से किया जा सके, इस दिशा में एन.टी.पी.सी.प्रबंधन को सूचित करें तथा उन्हें शिविर में बुलाएं।

वार्ड पार्षदों का रहेगा पूरा सहयोग – इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षदों ने शासन प्रशासन की इस महत्वपूर्ण कदम का स्वागत करते हुए वृहद समाधान शिविर के आयोजन एवं उसके पूर्व आमलोगों के द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों व सम्पूर्ण कार्यप्रक्रिया में अपनी पूर्ण सहभागिता व सहयोग देने की बात कही। वार्ड पार्षदों ने एक मत होकर कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि वार्ड के नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं का जल्द से जल्द निदान हों, उनकी समस्याएं दूर हों। हम सबने संकल्प लिया है कि हम अपनी सम्पूर्ण सहभागिता वृहद समाधान शिविर में देंगे एवं वार्डवासियों को लाभान्वित कराएंगे।


जोन कार्यालय में पार्षद कक्ष व्यवस्था हेतु महापौर ने दिए 01 लाख रू. – बैठक के दौरान दर्री जोन के उपस्थित वार्ड पार्षदों ने महापौर राजकिशोर प्रसाद से आग्रह करते हुए कहा कि जोन कार्यालय में पूर्व निर्मित कक्षों में से एक कक्ष में वार्ड पार्षदों के बैठने आदि की व्यवस्था की जाए। महापौरराजकिशोर प्रसाद ने इस पर तत्काल अपनी सहमति प्रदान करते हुए कक्ष में बैठक व्यवस्था व फर्नीचर आदि के लिए अपने महापौर मद से 01 लाख रूपये की स्वीकृत प्रदान की तथा कक्ष में फर्नीचर व बैठक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुनील पटेल, रोपा तिर्की एवं मस्तुल सिंह कंवर, पार्षद पुष्पा कंवर, फिरतराम साहू, अमित कुमार मिंज, ममता साहू, कविता नारायण सिंह, प्रेमचंद पाण्डेय, बुधवार साय यादव, विजयकुमार साहू, एल्डरमेन आशीष अग्रवाल, मनीराम साहू एवं पुरानदास महंत, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, सहायक अभियंता योगेश राठौर, देवेन्द्र स्वर्णकार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस सचिव भुनेश्वर दुबे, महामंत्री विवेक श्रीवास आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]