अवैध शराब के खिलाफ जारी है अभियान, अलग-अलग मामलों में 2 गिरफ्तार…

भटगांव। अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत बाटगांव पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक ढाबा संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। 17 मई को थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली की भटगांव नगर के वार्ड-9 अड़बंधा तालाब पास राजकुमार धीवर नाम का व्यक्ति अपने मकान के सामने अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करने रखा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी राजकुमार धीवर उर्फ मसीहा पिता स्व. घसियाराम धीवर उम्र 35 साल साकिन वार्ड-9 भटगांव के कब्जे से 28 पाव देशी प्लेन शराब कुल 5.040 बल्क लीटर किमती 2240/रुपए को अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी राजकुमार धीवर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

इसी क्रम में 18 मई को पेट्रोलिंग दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम जमगहन निवासी सूरज सोनवानी अपने मकान के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने रखा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी सूरज सोनवानी पिता शिवचरण सोनवानी उम्र 61 साल साकिन जमगहन थाना भटगांव के कब्जे से दो 5-5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में रखे 10 लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 1000/रुपए को अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी सूरज सोनवानी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

इसके अलावा 17 मई को ग्राम जमगहन स्थित फैमिली ढाबा के संचालक आरोपी व्यास नारायण कुर्रे पिता खोलबहरा कुर्रे उम्र 35 साल साकिन जमगहन थाना भटगांव के द्वारा अपने ढाबा में आम लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिलाते पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 36 (सी) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।