● सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत मेरिट में आए मेघावी विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का किया गया सम्मान।
रायगढ़, 16 मई (वेदांत समाचार) । दिनांक 14.05.2022 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित किया गया जिसमें बरमकेला क्षेत्र अंतर्गत मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बरमकेला की छात्रा सुमन पटेल पिता देव कुमार पटेल, माता ममता पटेल द्वारा 98.67% अर्जित कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त की है, वहीं कक्षा 12वीं में रायगढ़ पुसौर तहसील की आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर की छात्रा कुंती साव पिता परमेश्वार साव, माता मोंगरा साव द्वारा 98.20% अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल कर अपने परिवारजन, शिक्षकगण सहित जिलेवासियों को गौरवान्वित की, वहीं कक्षा 10वीं की टॉपर सुमन पटेल के साथ जिले के 17 मेघावी छात्र-छात्राएं मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाया गया है ।
इसी प्रकार कक्षा 12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्टेट टॉपर कुंती साव के साथ अभिनव वी एम एच एस स्कूल पुसौर के शिवम साव 5वां, आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर के छात्र एकांत प्रधान 6वां और नीति पांडेय 8 वां स्थान हासिल किये हैं, 11वा स्थान पर भी पुसौर के बड़े हरदी में रहने वाली लक्ष्मी साव का नाम है, वह भी आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर की छात्रा है । थाना प्रभारियों द्वारा मेघावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता परिजनों से भेंट कर छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाया गया वह उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया है ।
इसी क्रम में लैलूंगा एवं तमनार लिस द्वारा मेरिट में आये छात्रों गांव जन चौपाल लगाकर मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, थाना प्रभारियों द्वारा बच्चों को मिठाई पैकेट व गिफ्ट दिए । इस दौरान उपस्थित अन्य बच्चों एवं उनके परिजनों को कहा गया कि घर परिवार में अच्छा माहौल रखे घर परिवार के गार्जियन नशे से दूर रहें व बच्चों को अच्छी शिक्षा दें । बच्चों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया कि वे मेरिट में आए छात्रों जैसे पढ़ाई में रुचि लेकर अच्छे परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर माता-पिता और अपने समाज को गौरवान्वित करें ।
[metaslider id="347522"]