KORBA : जिले के 3 खिलाड़ियों का प्लेट कंबाइन की टीम में चयन

कोरबा, 16 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा जिला फाइनल में अपना स्थान बनाने में सफल रहा।हालांकि महासमूंद की टीम से हारने के बावजूद भी कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने सबका दिल जीत लिया।खासकर कप्तान सत्यम दुबे,उपकप्तान सुधांशु तिवारी, डी आयुष क्रिस्टोफर विकेट कीपर बल्लेबाज अभतोष सिंह प्रदर्शन ने उपस्थित चयनकर्ताओं व क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा जितने में सफल रहे।उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत सत्यम दुबे को सीधे रणजी टीम के साथ देहरादून भेजा गया। व तीन खिलाड़ियों को प्लेट कंबाइंड की टीम में जगह मिली।
कोरबा से प्लेट कंबाइन की टीम में सुधांशु तिवारी, डी आयुष क्रिस्टोफर व अभितोष सिंह को जगह मिलने से कोरबा जिले के क्रिकेट प्रेमी खुश नजर आए।


इससे पहले प्लेट ग्रुप में बस्तर,रायगढ़,दंतेवाड़ा के खिलाफ शुधांसु तिवारी ने 2 शतकीय व एक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सभी मैचों में लगभग 400 रन बनाए,अभितोष सिंह ने 3 अर्धशतक लगाते हुए लगभग 250 रन व डी आयुष क्रिस्टोफर ने 1 शतकीय पारी के साथ लगभग 240 रन बनाए।


यही नहीं तेज गेंदबाज सत्यम डुबे ने 3 लीग मैचों में लगभग दो दर्जन विकेट प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया।
कोरबा जिले के इन सभी खिलाड़ियों के चयन पर कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अखिलेश मणि तिवारी,बीबी साहू,जीत सिंह,शैलेश,रंजन आर्या, कोस्तुभ त्रिपाठी, सी एल यादव, कोच मैनेजर अजय राय ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।