गौठान सरभोका में वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का विक्रय कर महिलाओं ने कमाए 87 हजार रुपए

बकरी पालन की उत्तम व्यवस्था’’कुड़ेली गौठान में महिला समूह शुरू करेगा एलईडी बल्ब, डिटर्जेंट और क्लीनर बनाने का काम

कोरिया 15 मई (वेदांत समाचार) विकासखण्ड बैकुंठपुर के कुड़ेली और सरभोका ग्राम में स्थित गौठानों में आकस्मिक निरीक्षण कर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गौठान में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। ग्राम गौठान कुड़ेली में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और पैकेजिंग का अवलोकन किया और सीईओ जनपद को जल्द उठाव कराने सहकारी समिति से समन्वय करने के निर्देश दिये। यहां मीना स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा 15 सौ किलो वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन विक्रय के तैयार है। समूह की दीदियों ने बताया कि जल्द ही एलईडी बल्ब, डिटर्जेंट और क्लीनर बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा।

’गौठान सरभोका में वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का विक्रय कर महिलाओं ने कमाए 87 हजार रुपए’


सरभोका गौठान में वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद निर्माण का कार्य कर रही गंगा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री शर्मा को बताया कि समूह द्वारा 70 हजार 677 रुपए में 180 क्विंटल वर्मी खाद एवं 57 हजार 751 रुपए में 370 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद के विक्रय से समूह को लगभग 87 हजार रुपए का लाभ हुआ है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस दौरान गौठान में बकरी शेड का अवलोकन किया। अच्छी व्यवस्था तथा बकरों की स्थिति देखकर खुश होकर उन्होंने बकरी पालन का कार्य कर रहीं गंगा स्व सहायता समूह की महिलाओं की तारीफ की और उनसे गतिविधि की विस्तार से जानकारी ली। समूह की सदस्य श्रीमती रुषा पटेल ने बताया कि यहां अभी कुल 22 बकरियां हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने उपस्थित महिलाओं से गौठान से सम्बंधित आवश्यकताओं के विषय में भी चर्चा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम बैकुंठपुर और खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।