हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू, नियमित कामकाज 13 जून से

बिलासपुर । हाईकोर्ट में 16 मई से ग्रीष्म अवकाश शुरू हो रहा है और यह 10 जून तक चलेगा। इस दौरान अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए अवकाश कालीन जज सप्ताह में दो दिन मामलों की सुनवाई करेंगे।शुक्रवार 13 मई को कोर्ट की समयावधि समाप्त होने के पश्चात आज शनिवार के कारण अवकाश है। इसके अलावा 10 जून के बाद शुक्रवार और शनिवार के चलते 13 जून से हाईकोर्ट का कामकाज नियमित रूप से प्रारंभ होगा।

रजिस्ट्रार न्यायिक के विनोद कुजूर की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि अवकाश कालीन जज 16, 19, 23, 26 और 30 मई को तथा 2, 6 और 9 जून को अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेंगे। समर वेकेशन के दौरान सभी तरह के सिविल क्रिमिनल और रेट मामले फाइल किए जा सकेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक खुला रहेगा।