यहां 100 रुपये देकर पानी खरीदने को मजबूर हैं लोग

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोगों को 100 रुपये देकर पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। देवरी नवीन के सरपंच रामकुमार सैयम ने बताया कि पानी की समस्या की वजह से गांव वाले निजी बोरवेल से पानी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोरवेल से पानी लेने का शुल्क 100 रुपये है जिसमें से 50 रुपये गांव वाले देते हैं और 50 रुपये हमारी तरफ से दिया जाता है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया- ‘यहां पर पानी की बहुत दिक्कत है और हम लोग पीने का पानी 50 रुपए महीना देकर लेते हैं। जब बोरवेल से पानी नहीं मिलता है तब हम कुआं से पानी लेते हैं’।