CG FRAUD : लोन दिलाने का झांसा देकर महिला से 4.31 लाख रुपये की ठगी, FIR दर्ज

रायपुर। सरकारी योजना के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर एक महिला से 4.31 लाख रुपये आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। गुढ़ियारी थाना में अपराध दर्ज किया गया है। रामनगर निवासी यशोदा साहू के मोबाइल पर एक अगस्त 2021 को एक अज्ञात नंबर से काल आया। काल करने वाले ने यशोदा को सरकारी योजना के तहत जरूरत के हिसाब से आनलाइन लोन दिलाने की बात कही। यशोदा काल करने वाले की बातों में आ गई। यशोदा को भरोसा में लेकर काल करने वाले ने बैंक खाता, आधार और पेन कार्ड की कापी मांगी। इसके बाद ठग ने बीमा, टिकिट सहित अन्य शुल्क के नाम पर पहले 15 हजार रुपये एक खाते में जमा करवाए। इसके बाद अन्य शुल्कों के नाम पर कुल चार लाख 31 हजार रुपये जमा कराया गया। यश्ाोदा से अलग-अलग खातों में पैसे जमा कराए गए हैं। काफी समय बीतने के बाद भी संपर्क नही किया गया तो महिला ने ठगों के नंबर पर काल किया, जो बंद था। शक होने पर यशोदा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।