भाजपा सांसद हुए साइबर ठगी का शिकार, कंपनी के खाते से निकाले 10 लाख…
दार्जिलिंग। भाजपा सांसद राजू बिस्ता से साइबर धोखाधड़ी का मामला समाने आया है। सांसद का नाम लेकर साइबर ठगों ने उनकी कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड के खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। सूर्या कंपनी के सीजीएम ने बताया कि उनके पास किसी अंजान नंबर से वाट्सएप मैसेज आया और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। राजू बिस्ता पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से सांसद हैं। इसके अलावा वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है।
कंपनी के सीजीएम ने बताया कि उनके पास जिस नंबर से वाट्सएप मैसेज आया और पैसे मांगे गए, उस नंबर के वाट्सएप अकांउट पर राजू बिस्ता की फोटो लगाई गई थी। ऐसे में उन्हें लगा कि पैसे राजू बिस्ता ही मांग रहे हैं और उन्होंने 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा ऐसा ही एक कॉल बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को भी आया था। उसमें सांसद के पीए के नाम पर पैसों क मांग की गई थी।
[metaslider id="347522"]