कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी: निजी सुरक्षाकर्मियों के प्रोटोकॉल में रहीं, जानें क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अक्सर ही विवादों से घिरी नजर आती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सपना चौधरी का विवादों से गहरा नाता रहा है. अपने डांस के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर भी वो चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर सपना चौधरी का नाम सुर्खियों में है. सपना अब अपने एक पुराने धोखाधड़ी के मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुईं.

दरअसल, साल 2018 में अक्टूबर के महीने में लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में ‘Dandiya Nights With Sapna Choudhary’ का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. शो में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग 2500 रुपये का टिकट लेकर लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. लेकिन अचानक सपना चौधरी ने परफॉर्म करने से मना कर दिया था. इसके बाद उस शो को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ.

Also Read – मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग रिश्तो को लेकर खोल दिए कई राज, हर पर्सनल सवाल का देंगे जवाब!

ये मामला थाने में पहुंच गया और सपना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस हो गया. इसी मामले में लगातार पेशी पर नहीं आने से लखनऊ की एसीजेएम (ACJM) 5 की कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी किया था. उसी एनबीडब्ल्यू को रिकॉल कराने के लिए सपना चौधरी मास्क लगाकर कोर्ट में पहुंचीं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सपना चौधरी का एनबीडब्ल्यू रिकॉल कर दिया गया है.

सपना चौधरी के शो में नहीं आने पर आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत 6 आयोजकों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई थी. अब सपना चौधरी धोखाधड़ी के इस पुराने मामले में कोर्ट में पेश हो गईं और उनके वकीलों ने इस मामले में अपना पक्ष रखा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]