जंगली सुअर ने दो व्यक्तियों पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

कवर्धा : जिले में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ने लगा है. जंगल मे बढ़ते अतिक्रमण और उजड़ते जंगल के कारण वन्यप्राणियों को भोजन की कमी हो रही है. जिसके कारण भोजन की तलाश मे वन्यप्राणी मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके कारण जंगली जानवर और मनुष्यों में टकराव की स्थिति पैदा हो रही है. जानवर इंसानों से खतरा महसूस करते हुए हमला कर देते है. ऐसा ही एक ताजा मामाला जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के भरेवापारा गांव में सामने आया है.जहां जंगली सुअर ने हमला किया है.

दुल्लहपुर का रोहित भास्कर अपने गन्ना खेत में काम कर रहे था. इसी दौरान रोहित पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. पास के खेत में काम कर रहे लक्ष्मण चन्द्राकर ने रोहित पर हमला होता देख उसे बचाने के लिए आया. लेकिन सुअर ने उस पर भी हमला कर दिया.जंगली सुअर ने दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने संजीवनी की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]