LSG vs GT Playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स के विजेता को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, जानें दोनों की प्लेइंग इलेवन

LSG VS GT Playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, 57th Match) के बीच आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच आज पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें भले ही आईपीएल का पहला सीजन खेल रही हों, लेकिन दोनों का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है। लखनऊ और गुजरात इस समय अंकतालिका में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद है। दोनों में जो टीम आज जीतेगी उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। लखनऊ और गुजरात के बाद तीन पायदानों के लिए 8 टीमों में जंग जारी रहेगी। सिर्फ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस से बाहर है।

KKR की जीत ने IPL 2022 Points Table में बाकी टीमों का खेल बिगाड़ा

लखनऊ और गुजरात की टीम के पास सबसे पहले IPL 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका इसलिए है, क्योंकि इन दोनों टीमों के खाते में इस समय 16-16 अंक हैं। प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाएंट्स जहां पहले स्थान पर है, वहीं गुजरात टाइटन्स दूसरे स्थान पर है। इनमें से कोई भी टीम जीते, वो आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। हारने वाली टीम के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बना रहेगा।

MI vs KKR मैच के बाद जानें IPL 2022 में ऑरेंज-पर्पल कैप की अपडेट लिस्ट


हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हार मिली थी। दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। केएल राहुल ने फ्रंट से लखनऊ को लीड किया है। उन्होंने 11 मैचों में अब तक 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल हैं। लखनऊ की टीम बल्लेबाजी में उन पर काफी निर्भर है। लेकिन हाल के मैचों में क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने अधिक जिम्मेदारी ली है,

जिससे राहुल का बोझ कम हुआ है।

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड

गुजरात और लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान / यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]